हिंदी कैलेंडर के हिसाब से फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यशोदा जयंती मनाई जाती है। इस बार यशोदा जयंती 4 मार्च 2021 दिन बृहस्पतिवार को पड़ रही है। इस दिन को पूरी दुनिया के इस्कॉन मंदिरों और कृष्ण जी के सभी मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भगवान श्री कृष्ण की मैया यशोदा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान के मंगल-कुशल के लिए व्रत करती हैं। यह त्योहार गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में बहुत ही उल्लास के साथ मनाते हैं। जानते हैं यशोदा जयंती का महत्व मुहूर्त और पूजा विधि । जानें यशोदा जयंती 2021 शुभ मुहूर्त और यशोदा जयंती पूजा विधि ।
According to the Hindi calendar, Yashoda Jayanti is celebrated on the Shashti Tithi of Krishna Paksha in the month of Falgun. This time Yashoda Jayanti is falling on Thursday, 4 March 2021. This day is celebrated with pomp in ISKCON temples and all the temples of Krishna ji all over the world. This day is celebrated to commemorate the birthday of Lord Shri Krishna, Maiah Yashoda. On this day, women fast for the well-being of their children. This festival is celebrated with great enthusiasm in Gujarat, Maharashtra and South Indian states. Know the importance of Yashoda Jayanti, Muhurta and Puja Vidhi. Know Yashoda Jayanti 2021 Shubh Muhurat and Yashoda Jayanti Puja Vidhi.
#YashodaJayanti2021DateMuhurat